
जबलपुर। बारात में डांस कर रहे युवक का धक्का, घराती पक्ष के नाबालिग लड़के को लगने से मौके पर जमकर बवाल मच गया। थोड़ी ही देर में दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। इस बीच घराती युवक ने बारात में आये नाबालिग युवकों ने घेरकर मौके पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोसलपुर पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
धक्का लगने की वजह से हुई मौत
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसनेर से बारात में शामिल होने के लिए 28 वर्षीय दिलखुश चौधरी आया था। बारात गोसलपुर पंचायत भवन में ठहरी हुई थी। जनवासा से बारात लड़की पक्ष के घर लिए नाचते हुए रवाना हुई। बैंड-बाजा के साथ बारातियों के बीच नाच रहे दिलखुश का धक्का घराती पक्ष के एक लड़के को लग गया।
चाकू से किये वार
धक्का लगने की बात से उपजे विवाद में नाबालिग के साथ दूसरा नाबालिग साथी आया और दिलखुश से गालीगलोज करने लगा। बारात नाचते हुए कुछ आगे निकल गई और तीनों आपस में झगड़ा लगे, इसी बीच नाबालिग लड़के चाकू से हमला कर मौके से भाग गए। चीख-पुकार के बांच बारात रूक गई और गांव में अफरा-तफरी मच गई।
थोड़ी ही देर मेंं गांव में मायूसी छा गई
वारदात के बाद बारातियों, घरातियों और गांव में मायूसी छा गई। बुजुर्ग एवं सामाजिक लोगों की अगुवाई में सामान्य तरीके से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह विदाई के बाद नई दुल्हन अपने ससुराल कुसनेर पहुंची और इधर पोस्टमार्टम के बाद दिलखुश की लाश भी अपने घर कुसनेर पहुंची।