
बैंकॉक। पूर्वी थाईलैंड के प्राचिनबुरी प्रांत में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां एक ढलान वाली सड़क थी, उसी समय बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
स्टडी ट्रिप पर जा रहे थे
स्थानीय सड़क सुरक्षा केंद्र ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे जब यह दुर्घटन हुई, तब बस में 49 लोग सवार थे। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी स्टडी ट्रिप पर जा रहे थे। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 155 किमी पूर्व में यह हादसा हुआ। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
PM ने शोक व्यक्त किया
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर जांच की बात भी कही। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अगर यह पाया जाता है कि वाहन सुरक्षा का उल्लंघन किया गया है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीएम शिनावात्रा ने कहा कि वाहनों का निरीक्षण सुरक्षित तरीके से किया जाना चाहिए और वाहनों को मानकों का पालन करना चाहिए।
One Comment