
उज्जैन/नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने देश के 8 राज्यों में 72 जगहों पर छापा मारा है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ कार्रवाई चल रही है। यह छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत के यहां NIA की कार्रवाई चल रही है।
#उज्जैन : #नागदा में योगेश भाटी नाम के युवक के घर #NIA ने छापा मारा। मामला गैंगस्टर #लॉरेंस_बिश्नोई से जुड़ा बताया जा रहा है।#LawrenceBishnoi @NIA_India #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mBVD6Lh6m2
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 21, 2023
रेड में कई हथियार बरामद
NIA की यह कार्रवाई गैंगस्टर और उसके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की जा रही है। जांच एजेंसी यह कार्रवाई लॉरेंस और अलग-अलग राज्यों में फैले उसके सिंडिकेट के टेरर फंडिंग में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कर रही है। सूत्रों की मानें तो NIA को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं।
NIA conducts searches in 8 states in gangster network cases
Read @ANI Story | https://t.co/aOp8xQ02XF#NIA #Gangster #Punjab #Rajasthan pic.twitter.com/F0i4qrRXM2
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2023
जानकारी के मुताबिक NIA ने छापेमारी के दौरान करीब 6 गैंगस्टरों से पूछातछ भी की है। लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर देश के कई हिस्सों में फंडिंग की बात सामने आई है। साथ ही दोनों ने पूछताछ में हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी।
देश के कई राज्यों में छापामार कार्रवाई
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत के यहां NIA ने छापा मारा है। मामला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा बताया जा रहा है। हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। हमले में योगेश और राजपाल दोनों शामिल थे। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं।

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एनआईए ने गैंगस्टर-टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में सोमवार रात से छापेमारी शुरू की। NIA की टीम छापेमारी के लिए प्रतापगढ़ पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, बीती रात नगर कोतवाली इलाके में एनआईए की टीम पहुंची थी। नगर कोतवाली के गोडे गांव में एनआईए ने छापेमारी की। गलत एड्रेस पर छापेमारी के बाद टीम को गांव से वापस लौटना पड़ा। हालांकि, प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए टीम की मौजूदगी बताई जा रही है।
पीलीभीत में भी छापेमारी की गई। यहां सुबह 5 बजे एनआईए की टीम दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंच गई थी। दिलभाग पंजाब का रहने वाला है।
राजस्थान
राजस्थान के कई जिलों में एनआईए ने गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में छापेमारी की है। इसमें जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू शामिल हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई से जयपुर पुलिस ने भी पूछताछ की थी। लॉरेंस का पाक कनेक्शन और लॉरेंस के गुर्गों की तरफ से हथियारों की तस्करी को देखते हुए NIA की टीम राजस्थान सहित कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।
हरियाणा
एनआईए ने नारनौल में मंगलवार तड़के गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी छापा मारा है। गुरुग्राम में कौशल चौधरी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, सिरसा में भी NIA की छापामारी चल रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम भी साथ रही। सूत्रों के मुताबिक, NIA को बिश्नोई और बवाना गैंग के लोगों के लिंक पाकिस्तान और ISI से जुड़े मिले हैं।
NIA is conducting searches and raids at more than 70 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, UP, Gujarat and MP regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate.
Visuals from a house located in Azad Nagar in Yamunanagar, Haryana pic.twitter.com/VR5oU0PBvc
— ANI (@ANI) February 21, 2023
गुजरात
गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी NIA ने छापेमारी की है। बता दें कि कुलविंदर बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ बिश्नोई गैंग के लोगों की मदद करने के आरोप में कई केस दर्ज हैं। कुलविंदर अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है।
Gujarat: NIA conducts raids at premises of gangster Lawrence Bishnoi's close aid in Gandhidham
Read @ANI Story | https://t.co/SWCPME90kn#NIA #LawrenceBishnoi #Gandhidham #NIAraid pic.twitter.com/fbD8p0xsu9
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2023