भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की वजह से सोमवार को होने वाली कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता की वजह से स्थगित कर दी गई थी। अब ये कैबिनेट की आज मंगलवार सुबह 10.30 बजे से होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
जानकारी के मुताबिक इस अनौपचारिक बैठक में सुराज अभियान में मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाएंगे। वीसी के माध्मय से होने वाली बैठक में 7 अक्टूबर तक सुराज अभियान के तहत किए जाने वाले जन-कल्याणकारी कार्यों, लोकार्पण और भूमि पूजन को लेकर मंथन किया जाएगा।