राष्ट्रीय

मातम में बदली दिवाली की खुशियां: गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 10 को कुचला, 6 की मौत

देशभर में लोग दीपावली त्योहार को लेकर तैयारियों और खरीदारी में लगे हुए है। वहीं मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया। बता दें कि यूपी के गाजीपुर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसा। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। कुल 6 की मौत हुई है। जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया जाम

बता दें कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इस दौरान गांव वाले मृतकों के लिए मुआवजे की मांग करने में लगे। वहीं मौत और जाम की सूचना पाकर मुहम्मदाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि पुलिस हालात को सामान्य करने और आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने में जुट गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

गोलू यादव (14), बीरेंद्र राम (40), सत्येंद्र ठाकुर (28) और उमाशंकर यादव निवासी जीवनदासपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं श्याम बिहारी कुशवाहा (45) और चंद्रमोहन राय (42) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह सभी लोग अहिरौली गांव के रहने वाले थे।

राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button