
भोपाल। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने बुधवार को मध्य प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की। NIA ने बुधवार को PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के संदिग्धों को लेकर राजधानी के खानूगांव में छापा मारा। यहां NIA की टीम ने मुसाब खान और उसके बेटे से तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे पास से कुछ दस्तावेज और 2 मोबाइल बरामद किए गए। दोनों संदिग्धों को फिलाहल छोड़ दिया गया है, लेकिन उन पर निगरानी बनाए रखने का जिम्मा लोकल पुलिस को दिया गया है।
सुबह-सुबह मारा छापा
जानकारी के मुताबिक, NIA ने खानूगांव में रहने वाले मुसाब खान (60) के घर पर अल सुबह दबिश दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुसाब खान के साथ ही उनके बेटे लंबी पूछताछ की गई। NIA को संदेह है कि मुसाब खान के तार प्रतिबंधित संगठन PFI से लंबे समय तक जुड़े होने की जानकारी मिली है। मुसाब के बारे में जानकारी मिली है कि वह मौलाना है और लगभग ढाई साल पहले ही बिहार से आकर भोपाल में बस गया है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक रात में 3 या 4 बजे पुलिस बल के साथ NIA की टीम ने रेड मारी।
#मध्य_प्रदेश : #टेरर_फंडिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई, #भोपाल के खानू गांव में #PFI से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर #NIA की छापेमारी; देखें #VIDEO #PFI @NIA_India #NiaRaid #NIA #Bhopal @MPPoliceDeptt @CP_Bhopal #MPElection23 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vZtf9PI6YA
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2023
MP समेत अन्य राज्यों में भी रेड
NIA ने एमपी के अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में भी छापे मारे हैं। ये सभी सर्चिंग PFI की फंडिंग के नेटवर्क का पता लगाने के लिए हो रही है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल NIA को संदेह है कि कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े मुसाब ने पिछले कुछ महीनों मे अलग अलग जगह दौरे किए हैं, जो PFI की फंडिंग से जुड़े हो सकते हैं।जांच के दौरान मुसाब और उसके बेटे से परिवार की आमदनी को लेकर भी सवाल किए गए। इस केस में एनआईए द्वारा आज ही पटना से दो को हिरासत में लेने की भी जानकारी आई है।