ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : आसाराम बापू चौराहे पर ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, एक युवक की मौके पर मौत; देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रविवार सुबह आसाराम बापू चौराहा के टर्निंग प्वाइंट पर ब्रिज से बाइक नीचे गिर गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक घायल हुआ है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चाय पीकर अपने घर जा रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, हादसा गांधी नगर क्षेत्र में हुआ है। शांति नगर स्थित एक होटल से चाय पीकर बाइक सवार युवक अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक आसाराम बापू चौराहा के टर्निंग प्वाइंट पर बाइक ब्रिज से नीचे गिर गई। दोनों युवक भोपाल के टीले क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक युवक का नाम हिज्बुल और घायल युवक का नाम सलीम बताया जा रहा है। घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों द्व्रारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर गाड़ी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1660191248295116803?t=KTMvGDaowDSexUJ0nNgK3A&s=08

ये भी पढ़ें- सिहोरा में हादसा : बाइक से रिसे पेट्रोल से भड़की आग, चूल्हे पर खाना बना रही महिला जिंदा जली

संबंधित खबरें...

Back to top button