नई दिल्ली। Infinix ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए ग्लोबल मार्केट्स में Note 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी की इस नई सीरीज में दो हैंडसेट- Note 11 और Note 11 Pro को पेश किया गया है। Infinix Note 11 Pro स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और MediaTek Helio G96 चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ बैक-पैनल में तीन कैमरे दिए गए हैं।
Note 11 और Note 11 Pro की कीमत
Note 11 प्रो के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,760 रुपए) है। कंपनी ने Note 11 की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। Note 11 प्रो को कंपनी ने हेज ग्रीन, मीथ्रिल ग्रे और मिस्टी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं Note 11 स्मार्टफोन सेलेस्टियल स्नो, ग्लेशियर ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
Infinix Note 11 Pro सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नोट 11 प्रो स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट भी ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन में कंपनी 1080×2460 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.95 इंच का IPS LCD दे रही है। हैंडसेट में मिलने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन का डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन और स्लिम बेजल्स के साथ आता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस दिया गया है। फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Infinix Note 11 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन से अभी पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सटेंडेड रैम और ड्यूल स्पीकर जैसे फीचर दिए गए हैं। यह फोन भी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इनफीनिक्स के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 10 पर काम करते हैं।