
इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उन्होंने एक बार फिर आरएसएस (RSS) को निशाने पर लेते हुए एक पोस्टर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को मुस्लिम और दलित विरोधी बताया है। इसी को लेकर हाईकोर्ट वकील राजेश जोशी ने इंदौर के तुकोगंज थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
तुकोगंज थाने में दर्ज हुई FIR
इंदौर के तुकोगंज थाने में शनिवार रात 11.30 बजे FIR कराते हुए एडवोकेट राजेश जोशी ने कहा कि दिग्विजय ने अपनी पोस्ट में गोलवलकर को मुस्लिम और दलित विरोधी बताया है। यह जानकारी झूठी है। पुलिस के मुताबिक, दिग्विजय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। उज्जैन में भी दिग्विजय पर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
#इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय_सिंह के खिलाफ तुकोगंज थाना क्षेत्र में दर्ज हुई FIR। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर पर ट्वीट से जुड़ा है मुद्दा। अपनी पोस्ट में गोलवलकर को बताया मुस्लिम और दलित विरोधी।#MPNews @MPPoliceDeptt @digvijaya_28… pic.twitter.com/gLCfncFS4O
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 9, 2023
दिग्विजय ने ऐसा क्या ट्वीट किया
दिग्विजय सिंह ने जो पोस्टर शेयर किया, उसमें दावा किया गया कि गोलवलकर ने एक बार कहा था, “मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए।”
पोस्टर शेयर करते हुए दिग्विजय ने इसके कैप्शन में लिखा, “गुरु गोलवलकर के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए और राष्ट्रीय जल जंगल और जमीन पर अधिकार पर क्या विचार थे, जरूर जानिए।”
सुनील अम्बेकर ने बचाव में कही ये बात
इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने ट्वीट कर कहा, “गोलवलकर गुरुजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहीन है और सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है। संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा फोटोशॉप्ड पोस्टर बनाया गया हैं। गुरुजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को खत्म करने में लगा रहा।”
श्री गोळवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहिन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है।संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा photoshopped चित्र लगाया हैं।श्री गुरूजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा। @digvijaya_28 https://t.co/1VXBRavJ5f
— Sunil Ambekar (@SunilAmbekarM) July 8, 2023
कौन हैं माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर?
माधव सदाशिवराव गोलवलकर आरएसएस के दूसरे और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सरसंघचालक थे। वे गुरुजी गोलवलकर के नाम से लोकप्रिय थे और 1940 से लेकर 1973 तक 33 वर्षों तक आरएसएस के प्रमुख रहे थे।