
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को लोकायुक्त की कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर संभागायुक्त कार्यालय के बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी से बाबू ने प्लॉट पर हुए अवैध कब्जे और अतिक्रमण के केस का फैसला उसके पक्ष में करवाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जानें पूरा मामला
जबलपुर लोकायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अभिषेक पाठक ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ महेंद्र कुमार मिश्रा से हुई। उसने फरियादी से कहा कि यदि वह इस मामले का फैसला अपने पक्ष में करवाना चाहते हैं तो 20 हजार रुपए लगेंगे।
जिसके बाद फरियादी की शिकायत सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वरखोर बाबू को रिश्वत में लिए पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वतखोर बाबू से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।