बॉलीवुडमनोरंजन

करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर खान के साथ शेयर की फोटो, एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को कहा थैंक्यू

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान का रिश्ता बहनों से ज्यादा दोस्ती वाला है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी गर्लगैंग के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साथ ही करिश्मा और करीना अपनी अनसीन तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक नया पोस्ट शेयर कर अपने जीजा यानि एक्टर सैफ अली खान को धन्यवाद कहा है। करिश्मा के पोस्ट पर अमृता अरोड़ा, रणवीर सिंह, सबा अली खान ने भी रिएक्ट किया है।

सैफ अली खान ने क्लिक की फोटो

करिश्मा कपूर ने अपनी बहन करीना कपूर के साथ मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए करिश्मा ने बताया कि इसे एक्टर सैफ अली खान ने क्लिक किया है। फोटो देखकर लग रहा है कि इसे रात के समय क्लिक किया गया है।

करिश्मा ने सैफ को कहा धन्यवाद

इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा कैप्शन में लिखती हैं- धन्यवाद सैफू! इस अद्भुत मेमोरी को शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती..लव इट। तस्वीर में करिश्मा कपूर एक कमरे में एक स्टडी टेबल पर बैठी हुई दिख रही हैं। वहीं करीना कपूर, उनके पीछे बालकनी में कुर्सी पर बैठे हुए पोज दे रही हैं।

सितारों को भी पसंद आया एक्ट्रेस का पोस्ट

एक्ट्रेस के फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर दोनों बहनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा सितारे भी करिश्मा के पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को दोनों बहनों की जोड़ी शानदार लग रही हैं। एक्टर रणवीर सिंह ने करिश्मा के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए इस पोस्ट पर लव लिखा है। वहीं सैफ अली खान की बहन सबा अली को यह करिश्मा-करीना ब्यूटीफुल लगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button