
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर-फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने डॉन 3 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही नए डॉन का खुलासा भी कर दिया है। इस फिल्म में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह लेंगे। यानी अब ’11 मुल्कों की पुलिस’ के निशाने पर नए डॉन रणवीर सिंह होंगे। वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘एक नए युग की शुरुआत। #Don3।’
टीजर में दिखा नया डॉन
1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में रणवीर सिंह का शानदार लुक देखने को मिला। टीजर में ‘डॉन’ बने रणवीर बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं। पीछे से वॉयस ओवर चल रहा है। जिसमें कहा गया- शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है मुझको कौन। मैं हूं डॉन।’
2025 में रिलीज होगी फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। फरहान की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म डॉन 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1978 की प्रतिष्ठित डॉन की रीमेक थी। इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने न्यूचैटेल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता।
इसके बाद फरहान ने अपनी फिल्म का सीक्वल बनाया और डॉन-2 2011 में जबरदस्त हिट रही। इसमें ऋतिक रोशन एक विशेष भूमिका में नजर आए थे।
#NoSRKNoDon कर रहा ट्रेंड
जब से ‘डॉन 3’ की घोषणा हुई है, ट्विटर पर #NoSRKNoDon ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को ताजा करने वाली पोस्टों की भरमार है कि 2025 में फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए शाहरुख ही सबसे परफेक्ट व्यक्ति हैं और कोई नहीं। SRK के फैन ने लिखा, ” आप #शाहरुख खान के बिना #डॉन3 के बारे में कैसे सोच सकते हैं, डॉन के लिए, #SRKन केवल एक अभिनेता है बल्कि एक भावना भी है, आप फिल्म के अभिनेता को बदल सकते हैं लेकिन इसकी भावना को कभी नहीं बदल सकते… @FarOutAkhtar सर, आप हमारी भावनाओं के साथ क्यों खेल रहे हैं? NOSRKNODON।”