क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 108/4; भारत के पास अभी भी 466 रन की बढ़त

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म। दूसरे दिन श्रीलंका की टीम 466 रनों से पीछे हैं, उनका स्कोर 4 विकेट के नुक़सान पर 108 रन हैं। इससे पहले भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की।

 

टीम इंडिया ने घोषित की पारी

भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रन की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 128 गेंदों पर 58 महत्वपूर्ण रन बनाए। रोहित शर्मा ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली।

जडेजा का शतक पूरा

बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 160 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button