इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने रिक्शा चालक को बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत

इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में आज को एक कंटेनर ने रिक्शा चालक बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में रिक्शा चालक की मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा: करोड़ों की शासकीय भूमि से हटाया अवैध निर्माण और कब्जा

सड़क पार कर रहा था बुजुर्ग

कनाड़िया थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रिक्शा चालक बुजुर्ग का नाम रमेश चंद्र (62) पुत्र रामचंद्र ठाकुर निवासी कनाड़िया ग्राम है। मृतक कनाड़िया ब्रिज के पास से पैदल सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर क्रंमाक यूपी 33 टी 7409 ने रौंद दिया।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में डकैत रामकेश गिरफ्तार, गांव में दावत खाने के लालच में पकड़ाया, दस्यु गट्टा गुर्जर गैंग का रह चुका मेंबर

सिर के उपर से निकला कंटेनर का पहिया

हादसे में कंटेनर का पहिया रमेश चंद्र के सिर के उपर से निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं, कंटेनर जब्त कर चालक को भी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक रमेश चंद्र के दो बेटे हैं। जो गैरेज चलाते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बिकनी-हिजाब बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे बताए झूठे

संबंधित खबरें...

Back to top button