
केन्या में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक के अन्य वाहनों से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। तंजानिया से लगी हुई पश्चिमी केन्या की सीमा के पास एक ट्रक के अन्य वाहनों से टकरा जाने और लोगों के लिए पैदल चलने वाली जगह पर चढ़ जाने से यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
स्थानीय पुलिस के एक कमांडर ने बताया कि दुर्घटना मिगोरी शहर में एक प्रमुख राजमार्ग पर ट्रक चालक के ब्रेक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई। मिगोरी काउंटी के कमांडर मार्क वंजला ने बताया कि ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने का अभियान चल रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रक चालक ने दुर्घटना से पहले बार-बार वाहन का हॉर्न बजाया।
चावल की बोरियों से भरा था ट्रक
बता दें कि ट्रक चावल की बोरियों को पड़ोसी तंजानिया के सीमावर्ती शहर इसबनिया की ओर ले जा रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने और अन्य लोगों द्वारा ट्रक से चावल लूटने का एक वीडियो भी सामने आ रहे हैं।