
इंदौर क्राइम ब्रांच और छत्रीपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला और पुरुष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम करते थे। महिला मादक पदार्थ बेचने के लिए बुर्के की आड़ लेती थी, जिससे कि कहीं पकड़े जाने पर कोई भी व्यक्ति उसकी चेकिंग नहीं ले पता था। वहीं मादक पदार्थ को अपने कपड़ों में छिपा कर वह शहर के अलग-अलग इलाकों में आरोपी युवक के साथ बाइक पर बैठकर इसकी तस्करी किया करती थी।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
महिला के पास से 80 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। आरोपी महिला और पुरुष शहर के चंदन नगर भंवरकुंआ, खजराना जैसे कई इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी किया करते थे। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक इस मादक पदार्थ को किस-किस इलाके में बेचा है और दोनों इस मादक पदार्थ को किस जगह से इंदौर शहर में लेकर आते थे।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, छत्रीपुरा इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहजाद और उसकी एक महिला साथी पति-पत्नी बनकर इलाके में घूमते हैं। इस दौरान महिला हमेशा बुर्के में रहती है और उसके पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर रहती है। बुर्के में होने के कारण कोई भी व्यक्ति संदेह होने पर महिला की चेकिंग नहीं कर पता था और महिला पुरुष के साथ घूमते हुए इस ब्राउन शुगर की तस्करी किया करती थी। भंवरकुंआ इलाके में लंबे समय से महिला और पुरुष मिलकर ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहे थे।
कबूतर की मटकी में छिपाया ब्राउन शुगर
चंदन नगर इलाके में शहजाद के अलग-अलग घरों के अंदर कबूतर की मटकी में इस ब्राउन शुगर को छिपा के रखा जाता था और पुलिस द्वारा जब भी उसके घर दबिश दी जाती थी तो घर पर कुछ भी नहीं मिलता था। पुलिस को उम्मीद है कि अब गिरफ्तारी के बाद शहजाद के घर दबिश देकर जल्द ही बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की जा सकती है।
देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1716036901293920277?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- सियाचिन में पहले अग्निवीर ने गंवाई जान, सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि; कहा- अक्षय के बलिदान को सलाम