
वाशिंगटन। अमेरिका में ऑर्गेनिक गाजर खाकर दर्जनों लोग संक्रमित हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पैकेट बंद ऑर्गेनिक गाजर खाई थी। अमेरिका में ई.कोलाई (E.coli) वाले गाजर के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। सेंट्रल फॉर डिजीज (सीडीसी) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अमेरिका के 18 राज्यों से ई.कोलाई के आउटब्रेक की जानकारी मिली है, जिससे 39 लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि 38 लोगों में से 15 को अस्पताल में भर्ती किया गया है और किसी को भी हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम नहीं है। बता दें, यह एक गंभीर कंडीशन है, जो किडनी फेलियर का कारण बन सकती है।
कैलिफोर्निया के ग्रिमवे फार्म ने वापस मंगाई गाजर
कैलिफोर्निया के ग्रिमवे फार्म ने गाजर वापस मंगाई, जिसमें 365, कैल- ऑर्गेनिक, नेचर प्रॉमिस, ओ-ऑर्गेनिक्स, ट्रेडर जो और वेगमैन जैसे कई ब्रांड की बैग बंद ऑर्गेनिक गाजर शामिल थीं। इसके अलावा सीडीसी ने कस्टमर्स को बैग बंद गाजर को न खाने को कहा है और अपने रेफ्रिजरेटर या फ्रीजर की जांच करके इन गाजर को फेंकने को कहा है। बता दें, न्यूयॉर्क, मिनेसोटा और वाशिंगटन में रहने वाले लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके बाद कैलिफोर्निया और ओरेगन में कुछ लोग संक्रमित हैं।