
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अत्यधिक वर्षा को देखते हुए सभी शासकीय और आशकीय स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है। नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़ और रायसेन जिलों में भी बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा
सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा और बेतवा में जलस्तर बढ़ रहा है। हम निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर नियंत्रित तरीके से गेट खोलकर नर्मदा और बेतवा के जलस्तर को सामान्य रखने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
सीएम ने कहा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बस्तियों के गांवों और बस्तियों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाए, उसका पालन अवश्य करें।
सीएम ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सीएम ने बताया कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और निरंतर स्टेट सिचुएशन रूम के संपर्क में हूं। आज प्रात: मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर चर्चा की है।
आज प्रात: कमिश्नर नर्मदापुरम, कलेक्टर नर्मदापुरम रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर से फोन पर आवश्यक निर्देश दिए हैं। लगातार बारिश के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है। हम डैम से रेगुलेट कर पानी छोड़ रहे हैं, जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने।
#भोपाल लगातार #बरसात के चलते ग्रामीण इलाकों में पानी घरों में घुसा, #वीडियो हलाली डैम के किनारे बसे कायमपुर गांव का है।#Dam #Flood #rain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RzMPLFQE47
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022