ताजा खबरराष्ट्रीय

चौथे चरण की वोटिंग: 17 करोड़ मतदाताओं ने 1,700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद की

देश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई

नई दिल्ली। देश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने मतदान किया। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान हुआ। इसके अलावा ओडिशा की 21 में से 4, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, यूपी की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 और जम्मू-कश्मीर की 5 में से एक सीट के लिए वोट डाले गए। इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया।

महाराष्ट्र: पूर्व वायुसेना प्रमुख की पत्नी का सूची से नाम गायब :

महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक (76) सोमवार को पत्नी मधुबाला और बेटे विनीत के साथ मतदान करने पहुंचे। यहां पिता-पुत्र ने तो मतदान कर दिया, लेकिन मधुबाला का नाम मतदाता सूची में नहीं था। उन्होंने इस संबंध में निर्वाचन कर्मचारी से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते। मजबूरी मधुबाला को निराश होकर लौटना पड़ा।

बिहार – पीठासीन पदाधिकारी की मौत:

बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल– टीएमसी कार्यकर्ता ने फेंका पत्थर, जवान घायल: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान इलाके में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता ने पत्थर फेंका, जो कि एक सुरक्षाकर्मी को लगा और वो जख्मी हो गया। सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ का जवान है।

संबंधित खबरें...

Back to top button