
टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ओपनर्स शिखर धवन (81) और शुभमन गिल (82) के अर्धशतकों के दम पर 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया।
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया है। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में 1092 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। भारत के शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार के दिन खेला जाएगा।
धवन ने 38वीं और गिल ने तीसरी फिफ्टी जमाई
शिखर धवन ने वनडे करियर की 38वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए। वहीं, शुभमन गिल ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का जमाया
जिम्बाब्वे की टीम 189 रन पर ऑलआउट
भारत ने जिम्बाब्वे की पारी को 40.3 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ब्रैड इवांस ने 33 और रिचर्ड एंगारवा ने 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।
जिम्बाब्वे में कोई सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया 1997 के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान उसने चार बार मेजबान टीम को हराया है। 1998 में भारत टीम तीसरी बार जिम्बाब्वे गई थी। तब उसने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद भारतीय टीम 2013 में जिम्बाब्वे गई थी। फिर 2015 और 2016 में दौरा किया और हर बार जीतकर ही वापस लौटी। पहले वनडे में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा।