जबलपुरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा के बेटे को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, शहीद भारत यदुवंशी के नाम से जाना जाएगा उनका गांव रोहना

आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए छिंदवाड़ा के सपूत भारत यदुवंशी का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके ही खेत में अंतिम संस्कार किया गया। अमर शहीद को उनकी मासूम बेटी याज्ञवी और जाह्नवी ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। चिता से आग की लपटें उठीं, भारत माता की जय और भारत यदुवंशी अमर रहें… जैसे जय घोष गूंजने लगे।

शहीद के नाम पर गांव में बनेगा तालाब

रोहना के अमर शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उनका नाम कभी मिट नहीं सकता। प्रभारी मंत्री ने घोषणा की कि अब रोहना ग्राम पंचायत का नाम ‘भारत नगर’ होगा। गांव में एक तालाब भी बनेगा, जिसका नाम भारत होगा। भारत यदुवंशी का बलिदान अमर हो गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, चंद्रभान सिंह समेत बड़ी संख्या में आमजन अपने जांबाज सपूत की अंतिम विदाई में शामिल हुए।

पिता बोले- मेरा बेटा अमर ही रहेगा

पिता अपने बेटे को तिरंगे में लिपटा देख फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा बेटा भारत माता की रक्षा करते-करते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वह अमर है, अमर ही रहेगा।

ये भी पढ़ें: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल, कल गृह ग्राम पहुंचेगी पार्थिव देह, CM ने दी श्रद्धांजलि

ग्रेनेड ब्लास्ट में हुए शहीद

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 7 किमी दूरी पर रोहनकलां ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरखेड़ा के रहने वाले भारत यदुवंशी देश की सेवा करते हुए बलिदान हो गए। भारतीय सेना में सिपाही के पद पर दुर्गमला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में पदस्थ भारत पिता ओमप्रकाश यदुवंशी 30 वर्ष 15 जून की शाम 4 बजे पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद हो गए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button