जबलपुरमध्य प्रदेश

राजपूत समाज के बारे में सोशल मीडिया पर किया जाता है दुष्प्रचार, इसमें बॉलीवुड के साथ कई शामिल : क्षत्रिय सभा

शहपुरा में क्षत्रिय महासभा का हुआ आयोजन, समाजसेवा कार्यों के लिए हुआ सम्मान समारोह

शहपुरा भिटौनी में विजयादशमी पर्व पर क्षत्रिय महासभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। भगवान श्री राम के पूजन के बाद शस्त्र पूजा की गई और क्षत्रिय कुल शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप को याद किया गया। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ सदस्य ठा.पंचम सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के बारे में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है।

राजपूत आज भी समाज की सेवा-रक्षा कर रहे हैं

वरिष्ठ सदस्य पंचम सिंह ने आगे कहा कि गूगल से लेकर कई सोशल साइटों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जाए। यहां क्षत्रियों के खिलाफ भ्रामक व गलत जानकारियां प्रकाशित की जा रही हैं। केवल बॉलीवुड ही नहीं कई लोग राजपूत समाज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, साथ में क्षत्रिय सभा की युवा ब्रिगेड सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक जानकारी देने वालों को जवाब दें। उन्हें बताएं कि इतिहास में भी राजपूतों ने अपना धर्म निभाया और आज भी देश की सेवा व सुरक्षा कर अपना धर्म निभा रहे हैं।

सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान

शस्त्र पूजन के साथ-साथ क्षत्रिय सभा द्वारा सामाजिक व जनसेवा के कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कोरोना काल में जनसेवा कार्य करने वाले ठाकुर दीपक सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर अंजू बघेल, भोजराज सिंह, राजेश सिंह, रज्जन सिंह, शंभू सिंह व भरत सिंह राजपूत की उपस्थिति रही।

निकाली गई प्रतिकात्मक शौर्य यात्रा

क्षत्रिय सभा की ओर से ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस की वजह से विशाल शौर्य यात्रा नहीं निकाली गई और केवल प्रतिकात्मक रूप से टाउन हॉल से शौर्य यात्रा निकालकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में ठा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, दिवेश सिंह, आदित्य सिंह, धमेंद्र सिंह, युवराज सिंह, प्रिंस सिंह व आशुतोष सिंह की अहम भूमिका रही।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button