भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- MP में बंद किए 2,611 अहाते, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया है। सीएम ने कहा कि अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया था। मुझे बताते हुए खुशी है कि उसको इंप्लीमेंट कर दिया।

प्रदेश में शराब के 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि, धर्म स्थल-स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो शराब की दुकानें आती थी, ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई है। हमने आबकारी नीति में तय किया था उसको हम लोगों ने इंप्लीमेंट कर दिया।

कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश में शूट होने वाली वेब सीरीज और फिल्म को मिलने वाली रियायतें खत्म हो सकती है। राज्य सरकार भारतीय किसान संघ को रियायती दरों पर जमीन आवंटित करने को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। स्कूली शिक्षा विभाग पहली बार PM श्री स्कूल शुरू करने जा रहा है, इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में आएगा। शासकीय हेलिकॉप्टर बेचने को लेकर भी निर्णय हो सकता है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर अंतरगत खाद्यान्न की उपार्जन और अन्य शासकीय योजनाओं के संचालन के लिए निःशुल्क शासकीय प्रत्यभूमि को स्वीकृत दी जा सकती है। बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ सकता है।

खुले में शराब पिलाने पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है। इस नीति के तहत पूरे प्रदेशभर के शराब अहाता बंद हो गए हैं। इसके बाद भी खुले में शराब पिलाने की शिकायतें सामने आ रही है। खुले में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया है। जारी नंबर 8966962444 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने पुलिस पहुंचेगी।

खंडवा में लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ‘लाड़ली बहना महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। सीएम यहां स्थित रतागढ़, नहालदा फाटा में शाम को आयोजित इस महासम्मेलन में भाग लेकर प्रदेश की लगभग एक लाख लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। इसी बीच सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि योजना में अब तक 47 लाख बहनों ने अपना पंजीयन करा लिया है। आज ही इसके 50 लाख तक होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button