भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- क्या कांग्रेस के नेता अब ट्वीट कर बहिर्गमन और सदन में भाषण देंगे ?

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात कही। इस मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और सवाल खड़े किए।

कांग्रेस नई परंपरा शुरू कर रही है

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ट्वीट कर बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात कह कर नई परंपरा शुरू कर रही है। क्या कांग्रेस के नेता अब ट्वीट कर बहिर्गमन और सदन में भाषण देंगे ? इसलिए मैंने कमलनाथ जी को पत्र लिखकर ‌सदन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया‌ था।

यूक्रेन में फंसे 479 भारतीयों को वापस लाया

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे अभी तक मध्यप्रदेश के 479 लोग वापस आ चुके हैं। इनमें 60 लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन इनके पासपोर्ट बाहर के हैं। अगर मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति यूक्रेन में अभी भी फंसा है, तो परिजन संबंधित की जानकारी तुरंत गृह मंत्रालय को दे।

गौ माता के मामले पर बोले

गृह मंत्री ने कहा कि बजट सत्र में सरकार हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। गौ माता का मुद्दा उठाने से कमलनाथ जी को इतिहास भी पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ आंदोलन कर रहे साधु-संतों पर इंदिरा गांधी जी ने गोलियां चलवाई व दिग्विजय जी के सत्ता में रहते हुए प्रदेश में गौचर की भूमि को खत्म कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : MP Budget Session : सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर अकेले पड़े पटवारी

संबंधित खबरें...

Back to top button