पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। इंदौर के सिख मोहल्ला की जिस गली में भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जन्मी थी, जहां उनका परिवार रहता था, वह गली अब लता मंगेश्कर के नाम से पहचानी जाएगी। लताजी के जन्मदिवस के मौके पर उनके जन्मस्थल क्षेत्र में सम्मान स्वरूप लोक संस्कृति मंच द्वारा एक सांकेतिक प्रतीक चिन्ह लगाया गया। बारिश के बाद स्थाई कलाकृति लगाई जाएगी।
यह घोषणा सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार को सिख मोहल्ला में संस्था लोक संस्कृति मंच, संस्कृति मंत्रालय और नगर निगम द्वारा मंगलवार को आयोजित समारोह में की। लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर ये कार्यक्रम सिख मोहल्ला के समीप तोपखाना गुरुद्वारा के पास आयोजित किया गया। आयोजन में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी के निदेशक जयंत भिसे विशेष रूप से उपस्थित थे।
चौराहे का नाम भी लताजी के नाम पर रखा जाएगा
सांसद लालवानी ने बताया कि शहर के एमजी रोड पर जो चौराहा अलग-अलग नामों से (कोठारी मार्केट चौराहा, रामप्याऊ चौराह आदि) अभी तक पहचाना जाता रहा, उसका नाम भी अब लता मंगेशकर के नाम पर करने की योजना बनाई जा रही है। सांसद ने कहा कि भारत रत्न लताजी के जन्मदिन पर हम उनके दीर्घायु, शतायु होने की कामना करता हैं। माता अहिल्या की पुण्यधरा पर लताजी जैसी महान विभूति ने जन्म लिया। हम ये प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।