क्रिकेटखेलताजा खबर

WTC Final : भारत की WTC फाइनल की उम्मीदें अब भी बरकरार, सिडनी टेस्ट होगा निर्णायक, जानिए कैसे

मेलबर्न में खेले गए महत्वपूर्ण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालीफाई करने की भारत की उम्मीदें अब भी खत्म नहीं हुई हैं। सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में जीत भारत के लिए अनिवार्य है।

साउथ अफ्रीका ने की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत का प्वाइंट्स टेबल में प्रतिशत अंक 55.89 से घटकर 52.78 हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया अब 61.46 प्रतिशत अंकों के साथ आगे है। दक्षिण अफ्रीका पहले ही पाकिस्तान को हराकर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी।

अगर भारत सिडनी में जीतता है, तो उसके अंक बढ़कर 55.26 प्रतिशत हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 54.26 प्रतिशत रह जाएंगे। लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में एक भी टेस्ट जीतता है, तो भारत को पछाड़कर वह WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

भारत का अभियान और चुनौतियां

भारत ने 2024-25 सत्र की शुरुआत बांग्लादेश को 2-0 से हराकर शानदार की थी। लेकिन, इसके बाद टीम का प्रदर्शन गिरा। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-3 से अप्रत्याशित हार ने भारत की स्थिति कमजोर कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत 1-2 से पिछड़ रहा है। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट जीतकर WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगाई थी। लेकिन, एडीलेड और मेलबर्न में हार ने भारत की संभावनाओं को झटका दिया है।

अब सिडनी टेस्ट पर नजरें

मेलबर्न में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में जगह बनाने से केवल एक जीत दूर है। टीम अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। श्रीलंका भी दौड़ में बना हुआ है, लेकिन उसे कई अनुकूल नतीजों की जरूरत होगी।

सिडनी टेस्ट भारत के लिए निर्णायक होगा। यदि भारत यह मुकाबला जीतता है, तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रहेंगी। इसके साथ ही, टीम को श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की विफलता की प्रार्थना करनी होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया की 184 रन से जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

संबंधित खबरें...

Back to top button