
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए उनकी भूमिका को संदिग्ध बताया। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, राज्य में रामनवमी के दिन सामने आई सांप्रदायिक हिंसा राज्य सरकार की तरफ से प्रायोजित थी। रामनवमी या हनुमान जयंती की शोभायात्राओं में रुकावट पैदा करने वाले लोगों को खुद राज्य सरकार प्रोटेक्शन देती है।
पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने का काम कर रहीं ममता
इंदौर में गुरुवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में जब भी रामनवमी का जुलूस हो या हनुमान जयंती का जुलूस हो वहां पर इन उपद्रवियों को सरकार ही प्रोटेक्शन देती है। इसलिए सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की भूमिका भी संदिग्ध है। मुख्यमंत्री चाहतीं हैं कि, इस प्रकार की सांप्रदायिकता वहां भड़के जिससे कि सरकार को पश्चिम बंगाल में लाभ हो।
#पश्चिम_बंगाल की #मुख्यमंत्री की भूमिका #संदिग्ध है। #राज्य में #रामनवमी के दिन सामने आई सांप्रदायिक हिंसा #राज्य_सरकार की तरफ से प्रायोजित थी। रामनवमी या #हनुमान_जयंती की #शोभायात्राओं में रुकावट पैदा करने वाले लोगों को खुद राज्य सरकार "सुरक्षा" देती है : #कैलाश_विजयवर्गीय,… pic.twitter.com/xpA64w20t9
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 7, 2023
पश्चिम बंगाल में जो हिंसा भड़कती है वह सरकार द्वारा प्रायोजित रहती है। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने कई बार कहा है कि, वह धरने पर बैठी है और रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में किसी मुस्लिम के घर पर पत्थर फेंका तो मैं उसे ठीक कर दूंगी। इस प्रकार के बयान देकर मुख्यमंत्री ममता पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने का काम कर रही है।
ED और CBI से डरती है कांग्रेस : कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- कांग्रेस ने गलत काम किया है इसलिए वो ईडी और सीबीआई से डरती है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि, पूरा देश ईडी और सीबीआई से डर रहा है। लेकिन जिसने गलत काम किया हो वही इन एजेंसियों से डरेगा। गांधी परिवार, यादव परिवार, दिल्ली की आप पार्टी, NCP के कुछ नेताओं ने देश को लूटा है। जिनके यहां भी सीबीआई और ईडी छापे पड़ रहे हैं, वे सब डरे हुए हैं। उन्हें डरना भी चाहिए। पीएम मोदी का कहना है कि, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ही देश की जनता ने उन्हें चुना है।
#कांग्रेस ने गलत काम किया है इसलिए वो #ईडी और #सीबीआई से डरती है। #गांधी_परिवार, #यादव_परिवार, #दिल्ली की #आप_पार्टी, #NCP के कुछ नेताओं ने #देश को लूटा है : #कैलाश_विजयवर्गीय, #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव@KailashOnline @BJP4MP @BJP4India @RahulGandhi @INCIndia @AamAadmiParty… pic.twitter.com/cm5dEfllEX
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 7, 2023
युद्ध की दौड़ में विपक्ष हमसे बहुत पीछे है : कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, हमने अपनी तैयारी पोलिंग बूथ स्तर पर शुरू कर दी है। कांग्रेस को तो अब तक यह नहीं मालूम है कि उनका नेता कौन है वह किसके नेतृत्व में अपना चुनाव लड़ेंगे और युद्ध की दौड़ में वह हमसे बहुत पीछे हो चुके हैं।