राष्ट्रीय

कर्नाटक सरकार ने कोविड पाबंदियों में ढील दी, नाइट कर्फ्यू हटाया; बेंगलुरू में 31 जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल

कर्नाटक में कोरोना को लेकर लगी कई पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है। कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि सरकार ने सोमवार से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। वहीं बार और होटलों को प्रतिबंधों में छूट दी गई है। वहीं 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा।

भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें

राज्य में कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने के बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से अभी भी लोगों को बचने की सलाह दी गई है। वहीं संबंधित विभागों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उचित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।

कर्नाटक सरकार की गाइडलाइंस

  • जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ जारी रहेंगे।
  • बार और होटलों को खोलने की अनुमति दी गई है।
  • सरकारी कार्यालय 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।
  • मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की अनुमति है।
  • सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • शादी समारोह के दौरान खुली जगहों में 300 लोगों तक के शामिल होने की छूट होगी जबकि बंद जगहों में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • प्रदर्शन, धरना, धार्मिक सभा और राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।

कर्नाटक में 31 हजार नए केस

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 31,198 नए मामले सामने आए। जो गुरुवार की तुलना में लगभग 7,000 कम हैं। जबकि संक्रमण की वजह से 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं 71,092 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button