
इंदौर। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां देशभर में श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं, वहीं इंदौर का नंदलालपुरा क्षेत्र एक विशेष अध्यात्मिक केंद्र बन गया है। यहां वर्षों से निवासरत किन्नर समाज नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा, आरती, हवन और राम नाम जप करता है। इस अवसर पर उन्होंने न केवल शहरवासियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए मंगलकामनाएं कीं।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की साधना में समर्पित
इंदौर के नंदलालपुरा में किन्नर समाज की यह परंपरा वर्षों पुरानी है। हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि में यहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है। इस बार भी पूरे नवरात्र के दौरान देवी के विभिन्न स्वरूपों की आराधना की गई। विशेष हवन, दुर्गा स्तुति, राम नाम के जाप और विधिपूर्वक आरती का आयोजन पूरे श्रद्धा और समर्पण के साथ किया गया।
देशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
पूरे आयोजन के दौरान किन्नर समाज ने बताया कि इन नौ दिनों में वे किसी सामाजिक गतिविधि में भाग नहीं लेते, बल्कि खुद को पूरी तरह से भक्ति, सेवा और साधना में समर्पित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि मां दुर्गा सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए किन्नर
इस बार नवरात्रि के विशेष आयोजन में राम नाम जप पर भी खास ध्यान दिया गया। किन्नर समाज के कई सदस्य अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने भी गए हैं। यह यात्रा भक्ति भावना और भगवान राम के प्रति आस्था को दर्शाती है।
समाज के प्रतिनिधि बोलें
किन्नर समाज की सदस्य रीना कुंवर ने कहा, “हर साल हम मां दुर्गा की विशेष आराधना करते हैं। हम पूरे देशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना करते हैं। नवरात्र के ये दिन हमारे लिए सबसे पवित्र होते हैं।”
शिमला कुंवर ने बताया, “इन नौ दिनों में हमारा पूरा समय पूजा, हवन और भजन में ही व्यतीत होता है। यह परंपरा हमारे लिए एक आध्यात्मिक यात्रा की तरह है। इस बार हम विशेष रूप से राम नाम का जाप कर रहे हैं और कुछ लोग अयोध्या भी दर्शन के लिए गए हैं।”
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर CM डॉ. मोहन यादव का चित्रकूट दौरा, 21 लाख दीपों से मनाई जाएगी दिवाली