अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की, UNGA में कही ये बात; अमेरिका ने बताया ऐतिहासिक

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। दरअसल, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। इसी सुझाव पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि वो अपनी जगह सही थे।

अमेरिका ने PM मोदी के बयान को बताया ऐतिहासिक

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलीवन ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने समरकंद में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जो कहा, वह पूरी तरह से सही था। सुलीवन ने कहा है कि पीएम मोदी का बयान कि ये युद्ध का समय नहीं है, ये अपने आप में ऐतिहासिक बयान था।

‘नया कॉन्ट्रैक्ट बनाने की जरूरत’

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने बयान में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही थे। जब उन्होंने कहा कि ये समय युद्ध के लिए नहीं है, न कि पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का। ये हमारे समान संप्रभु राज्यों के लिए हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने का समय है।

मैक्रों ने आगे कहा कि यही कारण है कि उत्तर और दक्षिण के बीच एक नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार करने की जरूरत है। एक प्रभावी कॉन्ट्रैक्ट जो भोजन, बायोडायवर्सिटी, शिक्षा के लिए सम्मानजनक है। ये अब सोच को बंद करने का नहीं बल्कि वैध हितों और सामान्य चीजों के मेल-मिलाप के लिए एक खास गठबंधन बनाने का समय है।

ये भी पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार को बम से उड़ाने की कोशिश, ऐसे बचाई जान; हेड बॉडीगार्ड समेत कई गार्ड्स सस्पेंड

पीएम मोदी ने पुतिन से क्या कहा था ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। मैंने आपसे फोन पर भी इसके बारे में बात की थी। आज हमें इस बारे में बात करनी होगी कि हम शांति कैसे स्थापित करें। प्रगति के मार्ग को कैसे प्रशस्त करें। भारत और रूस कई दशकों तक एक-दूसरे के साथ रहे हैं।

पुतिन ने मानी थी PM मोदी की बात

इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा था कि मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति जानता हूं। मैं आपकी चिंता समझता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन चिंताओं को समझते हैं। हम चाहते हैं कि ये संकट जितना जल्दी हो सके खत्म हो। हम इस बारे में पूरी गतिविधि से आपको अवगत कराते रहेंगे।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button