
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे। यह समारोह शाम 6 बजे कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारे करेंगे परफॉर्म
इस बार ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े कलाकार शामिल होंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाएंगी। उनके साथ मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी। पंजाबी सिंगर करण औजला भी अपनी धुनों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
इसके अलावा, गायक अरिजीत सिंह के परफॉर्म करने की भी चर्चा है। वहीं, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी स्टेज पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। IPL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण औजला की परफॉर्मेंस की पुष्टि की है, लेकिन बाकी कलाकारों के नाम को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सिकंदर का प्रमोशन कर सकते हैं सलमान खान
अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान इस बार भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। खबरों के मुताबिक, वे इस कार्यक्रम का संचालन भी कर सकते हैं। वहीं, अभिनेता सलमान खान भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि वे अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के लिए ईडन गार्डन्स पहुंच सकते हैं। हालांकि, उनकी उपस्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ग्लोबल स्टार के तौर पर प्रियंका चोपड़ा हो सकती हैं शामिल
इस बार ओपनिंग सेरेमनी में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। उनके अलावा, विक्की कौशल की मौजूदगी की भी उम्मीद जताई जा रही है।
पहले मुकाबले में भिड़ेंगी केकेआर और आरसीबी
ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच रात 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। जहां कोलकाता अपने खिताब को बचाने उतरेगी, वहीं बेंगलुरु की टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
One Comment