ताजा खबरराष्ट्रीय

मेघालय विधानसभा चुनाव के चलते 2 मार्च तक सील रहेगा भारत-बांग्लादेश बॉर्डर

शिलांग। मेघालय में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने दो मार्च तक राज्य में इंडो-बांग्लादेश सीमा (मेघालय बॉर्डर) को सील करने का आदेश दिया है। मेघालय विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और दो मार्च को नतीजे आएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंग ने यह जानकारी दी। मेघालय से बांग्लादेश का बॉर्डर 443 KM की दूरी पर है।

दिल्ली में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात एक हादसा हो गया। यहां फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर एक ट्रक पलट गया। हादसे में बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी MP के टीकमगढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से रोहतक जाने वाली रोड पर MCD का एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button