जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : नहाते समय नर्मदा नदी में बहा ITBP का जवान, 5 किलोमीटर दूर तिलवारा में मिला शव

जबलपुर। नहाते समय नर्मदा नदी के पानी में बहे आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान का शव मंगलवार को घटनास्थल से लगभग 5 किमी दूर तलाश तिलवारा पुल के पास मिला।

आईटीबीपी का जवान विकास गुर्जर पिता अमरपाल सिंह गुर्जर (30) निवासी 29 बटालियन आईटीबीपी जमतरा कैंप जबलपुर रविवार को अपने साथी जवानों के साथ आउट पास पर दोपहर 2 बजे कैंप से जमतरा नर्मदा नदी किनारे घूमने गए थे। जवान विकास गुर्जर नर्मदा नदी में नहाते समय बह गया था।

ये भी पढ़ें: पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सीमांकन के बदले मांगे थे 10 हजार; उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई

एसपी ने भेजी रेस्क्यू टीम

बताया जा रहा है कि विकास के साथी जवान ने घटना की सूचना काफी विलंब से पुलिस को दी। चौकी गौर में सोमवार शाम आईटीबीपी के अधिकारी द्वारा सूचना देने पर चौकी गौर में गुम इंसान क्रमांक 58/ 2022 कायम कर जांच में लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नर्मदा नदी में नहाते समय बहे आईटीबीपी के जवान की गंभीरता पूर्वक तलाश कराए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा थाना प्रभारी ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, शहपुरा, बेलखेड़ा को बहे आईटीबीपी के जवान की फोटो भेजी गई एवं नर्मदा नदी के किनारे तलाश करवाने तथा होमगार्ड की रेस्क्यू टीम भिजवाने हेतु होमगार्ड सेनानी को बताया गया।

तिलवारा पुल के पास मिला शव

मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे दौरान घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर थाना ग्वारीघाट पुलिस को तिलवारा पुल के पास नर्मदा नदी में आईटीबीपी के जवान का शव बहता हुआ मिला। शव को पानी से निकलवाते हुए मर्ग कायम कर घटित हुई घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मृत जवान का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button