राष्ट्रीय

तेलंगाना में फुटपाथ पर बैठे लोगों पर नाबालिग ने चढ़ाई कार, 4 महिलाओं की मौत

तेलंगाना के करीमनगर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे कुछ लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई है। करीमनगर के पुलिस कमिश्नर वी सत्यनारायण ने बताया कि एक नाबालिग द्वारा कार तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में 3 महिला और एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। फिलहाल दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार चला रहा नाबालिग कक्षा 9वीं का छात्र है। बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान नाबालिग ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया था और फुटपाथ पर बैठे लोगों पर कार चढ़ा दी।

नाबालिग के पिता को किया गिरफ्तार

करीमनगर में हादसे के बाद पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं आईपीसी की धारा 304 के तहत नाबालिग चालक के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button