अन्यखेलताजा खबर

VIDEO : 17 साल की अदिति स्वामी ने जीती विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप, कंपाउंड इवेंट में 150 में से 149 अंक लेकर जीता खिताब; PM मोदी ने दी बधाई

बर्लिन। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की 17 साल की अदिति स्वामी ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कंपाउंड टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा- भारत के लिए यह गर्व का क्षण है। हमारी असाधारण महिला कंपाउंड टीम ने बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को उसका पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। हमारे चैंपियन्स को बधाई! उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह उत्कृष्ट परिणाम आया है।

अदिति ने दो बार की विश्व चैंपियन को हराया

पिछले महीने जूनियर विश्व चैंपियन बनने वाली अदिति ने फाइनल में मेक्सिको की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन एंड्रिया बेसेरा को 149-147 से हराया और सीनियर विश्व चैंपियनशिप में एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। इससे पूर्व, 17 वर्षीय अदिति ने सेमीफाइनल में भारत की ज्योति को 149-145 से हराया। ज्योति ने हालांकि इस हार से शानदार तरीके से उभरते हुए कांस्य पदक मैच में तुर्कीये की इपेक तोमरुक को 150-146 से मात दी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अदिति, ज्योति और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण जीता था। दिन के आगामी मुकाबलों में भारत के ओजस प्रवीण देओतले पुरुष एकल कंपाउंड प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पोलैंड के जेमिस्लाव कोनेकी का सामना करेंगे।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 : एशियाड में भारतीय टीम की सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री, फाइनल में पहुंचने पर ही खेल सकती हैं हरमनप्रीत

संबंधित खबरें...

Back to top button