
इंदौर। शहर में आपराधिक वारदात और चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बाग टांडा में अभियान चलाया गया, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी के 10 वाहन बरामद किए गए हैं।
तीन थाना प्रभारी ने संयुक्त कार्रवाई को दिया अंजाम
दरअसल, इंदौर शहर में आपराधिक घटनाओं की लिंक अन्य जिलों से अधिकांश समय से जुड़ती हुई नजर आ रही है। पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा द्वारा बताया गया कि तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम, राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे, राऊ थाना प्रभारी राजपाल राठौड़ की टीम गठित कर 150 पुलिसकर्मियों द्वारा बाग टांडा के आसपास के 20 गांव में रात में दबीश दी गई थी। यह टीम शहर में हुई आपराधिक वारदातों में अपराधियों को पकड़ने के साथ ही नकबजनी और वारंटी की तलाश में गठित की गई थी।
2017 से फरार चल रहा जमानती वारंटी भी पकड़ाया
2017 से नकबजनी के अपराध में फरार जामसिंह को पकड़ा गया, साथ ही नाना सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा 10 दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख के आसपास बताई जा रही है। चोरी के वाहनों में महाराष्ट्र के थाने के वाहन भी बरामद हुए हैं।
पिछले दिनों हुई व्यापारी के यहां चोरी की वारदात में भी वाहन चोरी करने के बाद ही बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था तो वहीं दूसरी ओर अधिकांश वारदातों में चोरी के वाहनों का ही उपयोग होना सामने आता है। फिलहाल, पुलिस ए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी ओर जब्त हुए चोरी के वाहनों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।