
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। भिंड से ग्वालियर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- खंडवा में सड़क हादसा : ट्रक ने मैरिज गार्डन के बाहर खड़े लोगों को रौंदा, 3 की मौत
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मालनपुर थाना अंतर्गत भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस बुटी की कुइया के पास पहुंची। तभी अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
ये भी पढ़ें- मंदसौर : तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
घायलों को ग्वालियर रेफर किया
घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को ग्वालियर उपचार के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 50 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें- रायसेन में रूह कंपा देने वाला हादसा : बिजली के तारों में उलझा ट्रक, महिला के सिर पर गिरा पोल, मौके पर मौत