
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीपुल्स समाचार के पौधारोपण अभियान ‘मेरी हरियाली मेरा संकल्प’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने पीपुल्स समाचार को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ही सराहनीय पहल है। ऐसे अभियान हर स्तर पर चलने चाहिए, जिससे हर क्षेत्र में हरियाली हो सके। ज्ञात हो कि पीपुल्स समाचार जबलपुर में विभिन्न शासकीय व निजी संस्थानों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी करीब 5 हजार से अधिक पौधों का रोपण करने जा रहा है। पौधारोपण करने वालों से एक संकल्प पत्र भी भरवाया जाएगा ताकि वे पौधों के संरक्षण को लेकर अपना योगदान दे सकें। ये भी रहे मौजूद : कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, संतोष बरकड़े, डॉ. अभिलाष पांडे, नीरज सिंह मंचासीन रहे।