इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : घर में अचानक फैला करंट, पिता और बेटे की मौत, मां-बेटी झुलसी

ग्वालियर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाई का बाजार में रविवार को हादसा हो गया। एक घर में अचानक करंट फैलने से पिता और बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटी बेसुध होकर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-बेटे को मृत घोषित कर दिया।

किराए के मकान में रहता था परिवार

जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय प्रेमदत्त शर्मा ज्योतिष का काम करते थे और हाल ही में उनके मकान का निर्माण का काम चल रहा था। वे अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी ज्योति और बेटी पलक भी करंट की चपेट में आकर बेसुध हो गईं, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। जबकि बेटे पवित्र उर्फ कृष्णा की मौत हो गई।

पड़ोसियों ने भाई को दी करंट की सूचना

दरअसल, रविवार सुबह कृष्णा को हाई वोल्टेज करंट का झटका लगा और जब उसके पिता प्रेमदत्त उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। जब कृष्णा की मां ज्योति और बहन पलक उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसियों ने प्रेमदत्त के भाई को सूचित किया, जिन्होंने मकान की बिजली सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्रेमदत्त और कृष्णा की मौत हो गई। जबकि ज्योति और पलक का इलाज चल रहा है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Indore News : पति की हैवानियत… पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button