ग्वालियरताजा खबर

महिला दिवसके उपलक्ष्य में लेडीज पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, नियम से चलने वालों को दिए पौधे

ग्वालियर। विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अनूठी पहल पेश की गई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस बार 8 मार्च को होली है, इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस ने आज 6 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये। खास बात ये रही कि आज पूरे दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के हवाले रही। एसपी ने चौराहों पर पहुंचकर महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ की और उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया, साथ ही ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया, जो ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाते मिलीं।

गौरतलब है कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष महिला दिवस के दिन होली का पर्व होने के कारण 6 मार्च को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस द्वारा यह पहल की गई है। इस दौरान चौराहों व मुख्य मार्गों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चला रही महिलाओं को पौधे प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही उनसे अपील की कि आप अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। एसपी ने कहा कि आज थानों में ड्यूटी देने वाला महिला स्टाफ भी ट्रैफिक संभल रहा है इसका अर्थ ये है कि महिला पुरुषों से किसी भी स्थिति में कम नहीं हैं। इसी विशेष मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एएसपी दक्षिण/यातायात मोती उर रहमान, एएसपी ऋषिकेश मीणा, एएसपी राजेश डंडौतिया, एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान, डीएसपी क्राइम शियाज के.एम. के साथ डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, टीआई ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button