
इंदौर। शहर के कनाड़िया बायपास पर भोपाल से महू जा रहे परिवार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। दो कार में सवार बदमाशों ने मारपीट करने के बाद चाकू से सीने और पेट में हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, कार ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड की है। एसयूवी कार से एक परिवार भोपाल से महू के शांतिनगर अपने घर जा रहा था। कार में दीपक पुत्र लक्ष्मीनारायण सोंधिया और उसका भाई राजकुमार, भाभी आरती, पत्नी पूजा और मां कैलाशी, पिता लक्ष्मीनारायण, दो बेटियां और एक रिश्तेदार सवार थे। इसी दौरान एक अन्य कार में सवार युवकों ने गलत तरीके से उनकी कार को ओवरटेक किया।
जिसके बाद कार चला रहे राजकुमार द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कार आगे रोकी और राजकुमार के साथ मारपीट करने लगे। भाई को बचाने दीपक भी कार से उतरा तो उसे भी पीट दिया। जिसके बाग पीछे से आ रही बदमाशों की दूसरी कार भी वहां रुकी और उसमें सवार बदमाशों ने दीपक को सीने और सिर में चाकू मार दिया। इसके साथ ही भाई राजकुमार को पीठ और हाथ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी कार से फरार हो गए।
#इंदौर : कार #ओवरटेक करने पर #विवाद : #भोपाल से #महू जा रहे परिवार पर कनाड़िया ब्रिज पर #हमला, दो कारों में सवार #बदमाशों ने दो भाइयों पर किया #चाकू से #हमला; दोनों की #हालत_गंभीर || #IndorePolice #carovertaking #attacked #KanadiaBridge #PeoplesUpdate pic.twitter.com/otOqKa2n09
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)