
जयपुर। शहर के हरमाड़ा इलाके में दो सांडों की लड़ाई एक लो फ्लोर बस पर भारी पड़ गई और उसमें सवार यात्रियों की जान सांसत में आ गई। गनीमत रही कि सांडों की इस लड़ाई में सिर्फ बस को नुकसान पहुंचा, किसी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई। घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एक सांड बस में तो दूसरा दरवाजे पर खड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की एक लो-फ्लोर बस सीकर-जयपुर हाईवे पर टोडी मोड़ बस अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए बस के पास आ गए। एक सांड लो-फ्लोर बस में घुस गया और दूसरा दरवाजे पर खड़ा उससे लड़ता रहा। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में मौजूद सवारियों ने किसी तरह से उतरकर जान बचाई। वीडियो में बस का चालक व परिचालक भी चालक दरवाजे से कूदकर बस से भागते नजर आ रहे हैं।
सांडों की लड़ाई में बस के शीशे टूटे
रात लगभग साढ़े आठ बजे यह ड्रामा आधे घंटे चला उसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांडों को अलग किया। वीडियो में सांडों की लड़ाई में बस के शीशे भी टूटते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। हालांकि बस कंपनी के टोडी मोड डिपो के नियंत्रण कक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में बस की सीटों व कुछ शीशों को नुकसान पहुंचा है। किसी यात्री को चोट लगने की जानकारी नहीं है।