भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : स्विमिंग पूल में डूबने से रंगकर्मी की मौत, दो दिन पहले निभाया था ‘बिरसा मुंडा’ का किरदार

भोपाल। शहीद भवन में दो दिन पहले जनजातीय गौरव दिवस पर नाटक ‘बिरसा मुंडा’ का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की मौत हो गई। गुरुवार को वे प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे। इस दौरान वे 16 फीट गहरे स्विमिंग पूल में डूब गए। उन्होंने कुछ माह पहले ही सदस्यता ली थी। रंगकर्मी के शव को हमीदिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद ही पीएम किया जाएगा।

अक्टूबर में ली थी क्लब की सदस्यता

टीटीनगर पुलिस के मुताबिक, जयभीम नगर के रहने वाले रमेश अहिरे (42) फ्रीलांस रंगकर्मी थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। अक्टूबर में उन्होंने क्लब की सदस्यता ली थी। प्रतिदिन वह तैरने के लिए तरण पुष्कर आते थे। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे जब वह तरण पुष्कर पहुंचे। वह पूल में तैराकी सीख रहे थे। अचानक वह डूबने लगे। रमेश को डूबता देख सेफ्टी गार्ड ने उन्हें बाहर निकाला और उन्हें सीपीआर दिया था। उन्हें गंभीर हालत में जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी-बच्चे को नहीं दी मौत की सूचना

मृतक रमेश अहिरे की पत्नी सुनीता अहिरे भी रंगकर्मी हैं। वह बेटे सक्षम के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रमेश के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे को सिर्फ इतना बताया कि उनकी तबियत खराब है। वह जल्दी वापस आ जाए। यह सुनते ही वह वापस भोपाल के लिए निकल रही हैं। जबकि, बेटा रुक गया है।

बिरसा मुंडा का निभाया था किरदार

15 नवंबर को रमेश ने जनजातीय गौरव दिवस पर शहीद भवन में बिरसा मुंडा नाटक में ‘बिरसा मुंडा’ का किरदार निभाया था। इसमें उनके अभिनय पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिंदगी के रंगमंच पर इस कलाकार के जीवन का पर्दा जरूर गिर गया है। लेकिन उनका अभिनय अमर हो गया। उनकी मौत की जानकारी मिलते ही उनके कई रंगकर्मी साथियों को भरोसा नहीं हो रहा था। विशाल वर्मा ने बताया कि रमेश बेहद हंसमुख था, वह नाटक के दौरान जिसका किरदार निभाता था, वह उसे जीता था। वह 22 नवंबर को जयपुर भी जाने वाले थे।

तरण पुष्कर को किया बंद

पुलिस और परिजनों ने इस मामले प्रकाश तरण पुष्कर पर लापरवाही का संदेह जताया है। रिश्तेदारों ने कहा कि जब पूल मैनेजमेंट दावा कर रहा है कि गार्ड मौजूद थे, फिर डूबने से कैसे मौत हो गई? घटना के समय पूल मैनेजर आरएस किरार मौके पर नहीं थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस समय पूल में दो कोच और दो सेफटी गार्ड मौजूद रहते हैं। गुरुवार सुबह दो सेफटी गार्ड की लोकेशन पता करने सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। हालांकि, घटना के बाद तरण पुष्कर को बंद कर दिया है।

पूल में पहले भी हो चुकी मौत

बता दें कि इस पूल में यह पहली मौत नहीं है। इससे पहले जून 2022 में रविशंकर नगर टीटी नगर के रहने वाले 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत के मामले में भी प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button