
इंदौर। सोमवार सुबह इंदौर के रीगल चौराहे पर रिटेल ट्रेडर्स ने अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipcart) के विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अमेजन और फ्लिपकार्ट का पुतला फूंका। इनका कहना है कि जिस तरह से ऑनलाइन कंपनियां लगातार देशभर में बड़े डिस्काउंट के साथ व्यापार कर रही हैं, इससे खुदरा कारोबारियों को भारी नुकसान हो सकता है। इस मार्केट से पूरे देश में हर साल 15 फीसदी खुदरा व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जल्द ही सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो देशभर में रिटेल कारोबारी न के बराबर रह जाएंगे।
हर साल 15 फीसदी बढ़ रहा ऑनलाइन कारोबार
इंदौर के व्यापारी रमेश गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से सबसे अधिक नुकसान एफएमसीजी (FMCG) कारोबारियों को हो रहा है। पूरे देश भर की जीडीपी में 25% योगदान FMCG व्यापारी करते हैं, लेकिन हर वर्ष देश में ऑनलाइन कारोबार 15 फीसदी तक बढ़ रहा है। देशभर में छोटे रिटेल कारोबारियों की संख्या करीब 5 लाख है, जो कि धीरे-धीरे कम हो रही है। ऑनलाइन कारोबार से रिटेलर्स भी नुकसान की ओर जा रहे हैं।
नशे का सामान भी Online
रिटेल कारोबारियों ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार में नशे का सामान भी ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इंदौर समेत पूरे देश में इसके कई मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में इन्होंने जहर तक बेचा है। ऑनलाइन कारोबारियों को जिस तरह से एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है, उससे छोटे व्यापारियों को लगातार नुकसान हो रहा है। रिटेलर्स के लिए देश भर में MRP एक्ट लागू है, जो सभी प्रोडक्ट पर लगाया जाता है। इसे सभी के लिए सही तरीके से लागू किया जाना चाहिए। इससे खुदरा कारोबारियों का व्यापार बच सकेगा।
शहर के पुराने बाजार हो रहे खाली
व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस लगातार बढ़ रहा है, इस वजह से शहर के छोटे व्यापारी दुकानें बंद करने को मजबूर हैं। परंपरागत बाजार खाली दिखते हैं। छोटी दुकानों से स्टाफ कम कर लोग जैसे-तैसे रोजगार चला रहे हैं। कुछ लोग नकली माल तक बाजारों में ऑनलाइन माध्यम से भेज देते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें CM शिवराज बोले- बार-बार एक ही सवाल पूछने पर भी कमलनाथ नहीं दे रहे जवाब, वचन पत्र में झूठे वादे कर वोट ले लिए