क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर, श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची; जानें भारत ने किया क्वालिफाई तो किससे होगी भिड़ंत

टी-20 वर्ल्ड के 39वां मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

अब सेमीफाइन में इंग्लैंड का सामना 10 नवंबर को एडिलेड में ग्रुप-2 की टॉपर टीम से होगा। इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत- इंग्लैंड के बीच होगा सकता है सेमीफाइनल!

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अब सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा। ग्रुप-1 में भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होना है। यदि भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगा और तब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टक्कर हो सकती है।

इधर, ग्रुप-2 की टॉपर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसका सामना ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होना है। पूरी संभावना है कि न्यूजीलैंड की टीम का पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा। साउथ अफ्रीकी टीम को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड का सामना करना है और उसे मात देकर वह ग्रुप-2 में दूसरा स्थान हासिल कर लेगी।

टीम इंडिया के लिए जीतना जरूरी है

टीम इंडिया के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा। हालिया फॉर्म को देखते हुए जिम्बाब्वे को हराने में भारतीय टीम को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि भारत-जिम्बाब्वे का मैच अगर बारिश से धुल जाता है तब भी भारतीय टीम मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे। जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है।

अगर जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर कर दिया तो, साथ ही साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत गई तभी भारत के लिए मुश्किल आ जाएगी। ऐसे स्थिति में साउथ अफ्रीका के 7 और पाकिस्तान-भारत के एक समान 6 अंक होंगे। तब भारत-पाकिस्तान के बीच नेट-रन रेट का मामला बनेगा, जिसमें बाबर ब्रिगेड आगे है।

ग्रुप-2 से रेस में पाकिस्तान भी मौजूद

पाकिस्तान टीम भी ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार हैं, लेकिन वह अपने दम पर अंतिम-चार में नहीं जा सकती है। यदि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी।

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। वहीं भानुका राजपक्षे ने 22 और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 18 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट झटके।

जवाब में इंग्लैंड ने दो बॉल बाकी रहते 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. बेन स्टोक्स ने नाबाद 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 और कप्तान बटलर ने 28 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसारंगा, धनंजय डिसिल्वा और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट चटकाए। श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइल की रेस से बाहर हो चुकी थी और हार के साथ इस टीम ने अपना विश्व कप खत्म किया।

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, अफगानिस्तान को 4 रन से हराया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button