क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया, जानिए भारत का समीकरण

टी-20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे।

इस दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। खेल जब फिर शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला। अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई। इस टूर्नामेंट में यह साउथ अफ्रीका की पहली हार है।

ग्रुप-2 का समीकरण बदलने लगा

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही ग्रुप-2 का समीकरण बदलने लगा है। चार प्वाइंट के साथ पाकिस्तान अब प्वाइंट टेबल में नंबर-3 पर आ गया है। भारत अभी भी ग्रुप में टॉप पर है और साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल में जाना है तो इस मैच को जीतना होगा। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को अपना आखिरी मैच हारना होगा। अगर ऐसा होता है तो भारत-पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जा सकते हैं।

पाक की जीत के बाद अब ये हैं समीकरण

  • साउथ अफ्रीका अगला मैच नीदरलैंड से जीतकर 7 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
  • अफ्रीका यदि अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी।
  • जबकि, टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे से जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
  • टीम इंडिया का तब सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम से एडिलेड में ही होगा। इसमें इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से मैच होने की संभावना सबसे ज्यादा है।

पाक ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। बारिश के कारण साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य रखा गया था। बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को 5 ओवर में 73 रन की जरूरत थी। यहीं से पाकिस्तान की जीत तय नजर आ रही थी। साउथ अफ्रीका ने शुरुआती नौ ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे। इसके बाद 5 ओवर में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट खो दिए और कुल 39 रन बना पाई।

इस टूर्नामेंट में यह साउथ अफ्रीका की पहली हार है। अब तक साउथ अफ्रीका एकमात्र टीम थी, जो इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी थी। अब अफ्रीका भी हार चुकी है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमें कोई न कोई मैच हार चुकी है।

शादाब और इफ्तिखार की बेहतरीन साझेदारी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब थी और 43 रन के स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मोहम्मद नवाज और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। बाद में शादाब खान ने इफ्तिखार के साथ बेहतरीन साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया। शादाब खान ने 22 बॉल में 52 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 35 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट एनरिक नोर्त्या ने लिए।

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। हालांकि, पाकिस्तान उम्मीद करेगा की भारत या साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। तभी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

ये भी पढ़ें: PAK vs SA T-20: पाकिस्तान के लिए आज ‘करो या मरो’, मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी दक्षिण अफ्रीका

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button