राष्ट्रीय

Amritsar : BSF जवान ने मेस में की फायरिंग, आरोपी समेत 5 की मौत

पंजाब के अमृतसर में तैनात BSF जवान की एक मेस में फायरिंग की खबर सामने आई है। खासा हेडक्वार्टर में रविवार सुबह ड्यूटी से नाराज एक जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार दी। फायरिंग में आरोपी समेत पांच जवानों की मौत हो गई है।

यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना : BSF अधिकारी

फायरिंग की घटना के बाद बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। फायरिंग के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में मरने वाले जवानों में हेड कॉन्स्टेबल डीएस तोरसाकार, हेड कॉन्स्टेबल बलजिंदर कुमार, कॉन्स्टेबल रतन चांद शामिल हैं। बीएसएफ मेस में फायरिंग की खबर से अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का भी अनावरण

संबंधित खबरें...

Back to top button