बॉलीवुडमनोरंजन

संजय लीला भंसाली को राहत : ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक, SC से मिली हरी झंडी

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रिलीज से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। रियल गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म पर सवाल उठाए थे। वहीं जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को हरी झंडी दी।

सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली को दी थी सलाह

गंगूबाई काठियावाड़ी टाइटल पर आपत्ति जताते हुए इसे बदलने की मांग की गई थी। इस पर निर्माता ने कहा कि आखिरी मौके पर नाम बदलना संभव नहीं है। हमें सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म का नाम पहले ही प्रकाशित हो चुका है। पूरे देश में इसका विज्ञापन भी हो चुका है। हालांकि बुधवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली को टाइटल बदलने की सलाह दी थी।

याचिकाकर्ता ने क्या आरोप लगाया था?

दरअसल, गंगूबाई का दत्तक पुत्र बताने वाले याचिकाकर्ता बाबूजी राव जी शाह ने आरोप लगाया था कि, उनकी मां को फिल्म और किताब में एक वेश्या, वेश्यालय की रखवाली और माफिया क्वीन के तौर पर दिखाया गया है।

भंसाली की दलील

इसपर भंसाली प्रोडक्शन के वकील अर्यमा सुंदरम ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने अभी तक फिल्म भी नहीं देखी है। फिल्म में गंगूबाई की छवि का अपमान नहीं किया गया है। बल्कि यह फिल्म तो एक महिला के उत्थान की कहानी है। केस दायर करने वाले के पास गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा होने का कोई सबूत नहीं है। 2011 में छपी किताब पर इतने सालों तक तो कोई चुनौती नहीं दी।

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, उठी फिल्म को बैन करने की मांग

25 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button