अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीयों पर नहीं थम रहे नस्लीय हमले… अब भारतवंशी सांसद को मिली धमकी; फोन कर कहा- अपने देश लौट जाओ

अमेरिका में अब भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को फोन पर धमकी दी गई है। एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर अभद्र बातें कहीं और भारत लौटने की चेतावनी दी। चेन्नई में जन्मीं सांसद जयपाल ने पांच ऑडियो संदेश ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ऑडियो के उन हिस्सों को एडिट किया गया है जिनमें अश्लील और अभद्र बातें कही गई हैं।

जयपाल ने ट्वीट कर कही ये बात

प्रमिला जयपाल ने ट्वीट में लिखा, ”आम तौर पर राजनीतिक हस्तियां उनके साथ हुए बुरे व्यवहार को नहीं बताती हैं। मैंने ऐसा करना चुना क्योंकि हम हिंसा को न्यू नॉर्मल के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है।” इस धमकीभरे संदेश में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने और अपने मूल देश भारत वापस जाने की धमकी दे रहा है।

18 साल की उम्र में गईं थीं अमेरिका

55 साल की जयपाल पहली भारतवंशी अमेरिकी सांसद हैं, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रमिला जयपाल का जन्म चेन्नई में हुआ था, 18 वर्ष की उम्र में वह अमेरिका चली गई थीं। वाशिंगटन की राज्य सीनेट में दो साल काम करने के बाद के बाद 2016 में वह प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई थीं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमला: मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने दीं गालियां… मारा थप्पड़, बोली- ‘I Hate Indians’

भारतीय मूल के लोगों को मिल रही धमकी

अमेरिका में हाल में भारतीय मूल के कई लोग नस्लीय हमलों का सामना कर चुके हैं। इसी माह 1 सितंबर को एक भारतवंशी को कैलिफोर्निया में नफरत का शिकार बनाते हुए अपशब्द कहे गए थे। इससे पहले 26 अगस्त को एक टेक्सास में एक भारतवंशी महिला को मैक्सिकन अमेरिकी महिला ने सरेआम अपशब्द कहते हुए मारपीट की थी। उन्हें भी भारत लौट जाने की धमकी दी गई थी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button