ताजा खबरभोपाल

राजभोज एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2000 फीट बढ़ाने का सुझाव

हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में सांसद साध्वी ने दिए कई सुझाव

संत नगर। राजाभोज एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के उद्देश्य रनवे की लंबाई 9000 फीट से बढ़ाकर 11,000 फीट की जानी चाहिए। अर्थराइटिस और टीबी के मरीजों की सहूलियत को देखते हुए व्हीलचेयर की जगह केबिन चेयर की व्यवस्था की जानी चाहिए। यह निर्देश सोमवार को हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिए।

उन्होंने केबिन चेयर की व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए सांसद निधि से देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को राजाभोज और रानी कमलापति के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। बैठक में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित यातायात एवं टैक्सी सुविधा, वीकल ट्रैफिक नियंत्रण, एयरपोर्ट मार्ग पर लाइट और ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था, भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अवैध मीट की दुकानें बंद हों

सांसद ने एयरपोर्ट के आसपास नॉनवेज की दुकान चलाने वालों को खुले में कचरा नहीं फेंकने देने और अवैध मीट दुकानों को बंद करने के निर्देश भी प्रशासन को दिए। उन्होंने पुणे की फ्लाइट के संबंध में भी जानकारी ली। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्था ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर स्लॉट लेने में परेशानी आ रही है लेकिन जल्द ही भोपाल से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।

एयरपोर्ट की ओर घरों की खिड़कियां बंद करें

बैठक के बाद सांसद ने एयरपोर्ट आने वाले रास्ते का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की बाउंड्री के आसपास बस्तियों के जिन घरों की खिड़कियां एयरपोर्ट की तरफ खुलती हैं, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button